CG : 850 रईसजादों से संपर्क, पार्टियों में डील करती थी नव्या मलिक, फोन ने खोल दिए राज, MLA के बेटे को लगी थी ऐसी लत…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ड्रग्स रैकेट के खिलाफ अभियान में पकड़ी गई नव्या मलिक और विधि अग्रवाल को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान वह दोनों अपना चेहरा छिपाते नजर आईं। कोर्ट ने ड्रग्स तस्करी के मामले में सभी को जेल भेज दिया है। नव्या मलिक और विधि अग्रवाल रायपुर समेत कई राज्यों में ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क चलाती थीं। पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाकर रईसजादों को सप्लाई की जाती थी। सूत्र बता रहे हैं की इनमें एक पूर्व केंद्रीय मंत्री, एक आईएएस अफसर और एक विधायक का बेटा का भी नाम हैं। हालांकि पुलिस ने इन नामों का खुलासा नहीं है।
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन और दिल्ली से मंगाई गई MDMA जैसी खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई करने वाली इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक और विधि अग्रवाल को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। रायपुर पुलिस ने किसी भी आरोपी के खिलाफ रिमांड की मांग नहीं की।

पूछताछ में कई खुलासे
नव्या मलिक और विधि अग्रवाल से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। ड्रग्स क्वीन के नाम से फेमस हुई नव्या मलिक इंटीरियर डिजाइनर है। बताया जा रहा है कि विधि इवेंट मैनेजर हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इन दोनों से पूछताछ की थी। जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।
850 रईसजादों से संपर्क
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ड्रग्स तस्करी के हाई-प्रोफाइल केस में नव्या मलिक कई हाई प्रोफाइल लोगों के संपर्क में थी। पुलिस को जांच में पता चला कि नव्या मलिक और विधि अग्रवाल करीब 850 रईसजादों के संपर्क में थी और उनके लिए ड्रग्स सप्लाई होती थी। बताया जा रहा है कि 850 लोगों में से कोई होटल कारोबारियों तो कोई बड़े राजनेताओं का बेटा है। सूत्र बता रहे हैं की इनमें एक पूर्व केंद्रीय मंत्री, एक आईएएस अफसर और एक विधायक का बेटा का भी नाम हैं। हालांकि पुलिस ने इन नामों का खुलासा नहीं है।
मुंबई से हुई थी गिरफ्तारी
रायपुर के कटोरा तालाब इलाके की रहने वाली नव्या मलिक को पुलिस ने इनपुट के आधार पर मुंबई से गिरफ्तार किया था। नव्या की जानकारी पुलिस को ड्रग्स सप्लाई करने वाले उसे के गिरोह के मेंबरों ने दी थी। पुलिस ने हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया को 23 अगस्त को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इन्होंने ही नव्या के बारे में जानकारी दी थी।
पार्टियों में करती थी ड्रग्स सप्लाई
नव्या मलिक बड़ी और हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करती थी। वह इन पार्टियों में खुद ड्रग्स लेकर जाती थी। बताया जाता है कि नव्या पैसे कमाने के लिए इस बिजनेस में उतरी थी और फिर उसने अपना नेटवर्क खड़ा कर लिया। जिसे वह फोन से माध्यम से चलाती थी।
