May 3, 2024

बेमेतरा : मातृ शिशु अस्पताल के छत का प्लास्टर गिरा, 15 माह पूर्व सीएम ने किया था लोकार्पण

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला अस्पताल परिसर में करोड़ों रुपए की लागत से बने मातृ शिशु अस्पताल में भ्रस्ट्राचार की बू आने लगी हैं।  मेडिकल सर्विसेज की ओर से बनाए गए भवन के छत का प्लास्टर अचानक भरभरा कर गिर गया। इस दौरान उस जगह पर कोई मौजूद नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा होते-होते टल गया।  अस्पताल में रसोई कक्ष के पास ये घटना हुई है, वहीं पास में काम करने वाले लोग इस घटना के बाद से खौफ में हैं।  अच्छी बात ये रही कि कोरोना महामारी की वजह से अस्पताल से सभी बच्चों और उनके परिजनों को छुट्टी दे दी गई है, जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।   

जिला मुख्यालय के सिंघौरी में स्थित 100 बिस्तर वाले अस्पताल का लोकार्पण 23 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था।  जिसके छत का प्लास्टर महज 15 महीने बाद ही उखड़ गया है।  करोड़ों की लागत से बने नवनिर्मित 100 बिस्तर वाले मातृ शिशु अस्पताल के प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा गिरने से भवन निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुल गई है।  जिस जगह पर छत का हिस्सा गिरा है, उसके ठीक सामने एनआरसी है, जहां कुपोषित बच्चे और उनके परिजन रहते हैं। गौरतलब है की अभी बरसात शुरू भी नहीं हुई है और प्लास्टर का यह हाल हैं। 


अस्पताल में कार्यरत कुछ लोगों ने बताया कि इससे पहले भी अस्पताल के छत का छोटा हिस्सा और कई जगहों के टाइल्स उखड़े मिले थे। अस्पताल की दीवारों पर कई जगह दरारें भी पड़ने लगी है। इन दरारों पर व्हाइट सीमेंट की परत लगाकर इसे छिपाने का प्रयास भी किया गया।  

error: Content is protected !!