April 28, 2024

दुनिया के सबसे कम वजन के नवजात ने कोरोना को दी मात

कोलकाता।  35 दिन का नवजात कोरोना को मात देने वाला दुनिया का सबसे कम वजन का कोरोना सर्वाइवर बन गया है. यह दुनिया का सबसे कम उम्र का नवजात है जिसने कोरोना को मात दी. इससे पहले यूके के एक 1.5 किलो के बच्चे ने कोरोना से जंग जीती थी। 

पैदा होने के तीन दिन बाद ही नवजात कोरोना संक्रमित हो गया था. 21 दिन बाद नन्हीं सी जान ने कोरोना से जंग जीत ली. उसे कोलकाता के आनंदपुर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. हार्ट में दिक्कत की वजह से नवजात को 32 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है.

डॉक्टर सुमिता साहा कहती हैं कि जब बच्चे को भर्ती किया गया था, तो उसका वजन मात्र 1.3 किलो था. नवजात और उसकी मां दोनों कोरोना पॉजिटिव थे. महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, लेकिन एक की पहले ही मौत हो गई थी. 

error: Content is protected !!