January 22, 2026

CG : गर्मी के मिलेगी राहत, मौसम का बदला मिजाज, इन जिलों में अगले तीन दिन बारिश की संभावना

WEATHER-CG

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है। छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में आने वाले घंटों में कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव और महासमुंद जिले में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, बुधवार को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग में बारिश की संभावना है।

2 अप्रैल को मौसम में होगा बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार 2 अप्रैल से राज्य में मौसम बदल सकता है। मौसम का बदलाव का असर पूरे प्रदेश में दिखाई देगा। वहीं, अगले 2 दिनों तक दिन का तापमान स्थिर रहेगा। हल्की बारिश के कारण राज्य के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी।

क्यों बदला मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है। विभाग ने बताया कि एक टर्फ दक्षिण छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक गुजर रहा है। वहीं, यहां से साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी गुजर रहा है। इस वजह से प्रदेश में मौसम बदलेगा। जिस कारण से राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है।

अगले तीन दिन कहां बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में अगले दिन दिनों तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक अग-अलग जिलों में हल्की बारिश हो सकती है जिससे राज्य के तापमान में गिरावट आएगी। विभाग के अनुसार, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रो-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, धमतरी, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी, रायपुर, सुकमा, बीजापुर, बस्तर कोंडागांव, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम समेत कई जिलों में बारिश की अटकलें लगाई जा रही हैं।

रायपुर में तेज गर्मी
छत्तीसगढ़ में इस समय तेज गर्मी पड़ रही है। राजधानी रायपुर का तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास है। मौसम में होने वाले बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है।

error: Content is protected !!