January 22, 2026

छह महीने के भीतर हम पूरे मीडिया को नियंत्रित कर सकते हैं : भाजपा

pillai

नमक्कल।  तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने नमक्कल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप अपनी चिंताओं को भूल जाइए कि मीडिया हमारे बारे में झूठ फैला रहा है.

अन्नामलाई ने कहा कि छह महीने के भीतर आप देखेंगे कि हम मीडिया को नियंत्रित कर सकते हैं. पूर्व भाजपा प्रमुख एल मुरुगन अब सूचना और प्रसारण मंत्री हैं. सभी मीडिया अब उनके अधीन आ जाएगा. इसलिए अब से झूठी सूचना को राजनीति के लिए समाचार के रूप में नहीं फैलाया जा सकता है.

अन्नामलाई के इस बयान ने विवाद पैदा कर दिया है. तमिलनाडु के आईटी मंत्री मनो थंगराज ने अन्नामलाई के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि अन्नामलाई का बयान डराने वाला है. यह बेहद निंदनीय है.

error: Content is protected !!