May 20, 2024

CG के अगले CM पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा- हाई कमान जिन्हें भी तय करेगी, वही फाइनल होगा…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में अगला मुख्यमंत्री के सवाल पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हाई कमान जिन्हें भी तय करेंगे फाइनल वही होगा. विधायकों से भी राय शुमारी होगी. हाईकमान जिन पर फैसला करता है तो हम साथ मिलकर काम करते हैं. सबको अलग-अलग जवाबदारियां मिलती हैं, तो इस बार भी वैसे ही जवाबदारियां मिलेगी.

इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पहले चरण के चुनाव में 20 सीटों में से 16 सीट पर और दूसरे चरण के 70 सीटों में से 45-50 सीटों पर जीत का अनुमान जताया है. उन्होंने कहा कि कहा कि घोषणा पत्र को पब्लिक सुनती है, पहले जिन लोगों ने क्या कहा और क्या किया उसकी तुलना करती है, फिर जनता मतदान करती है.

उन्होंने कहा कि 40 लाख लोग छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं. नीति आयोग ने कहा है कि रमन सिंह के समय में छत्तीसगढ़ सर्वाधिक गरीबी वाला राज्य था. 39.92 प्रतिशत रिजर्व बैंक के आंकड़े हैं. 40% गरीबी से ऊपर उठते हैं, तो बहुत बड़ी उपलब्धि है.

वहीं बिलासपुर मेयर रामशरण यावद के वायरल ऑडियो पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि अनुशासन से कोई समझौता नहीं. इस प्रकार की बातें पूरी तरीके से आधारहीन है. जिन्होंने भी ऐसा कुछ कहा है पहले उसे व्यक्ति के बारे में पता तो करें कि वह जीवित है या नहीं. आपने आरोप लगाया और आपको यह भी नहीं मालूम की वह जीवित है कि नहीं. ऐसे मामले में बिना समझौते के, बिना ढिलाई के कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!