January 23, 2026

ब्रिटेन से लौटते समय हो गया कांड! ट्रंप के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी; हुई इमरजेंसी लैंडिंग

trump

ल्यूटन। Donald Trump Helicopter Emergency Landing: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। यह घटना लंदन के पास ल्यूटन एयरफील्ड के पास हुई है। इस दौरान ट्रंप के साथ फर्स्ट लेडी मेलानिया भी थीं। राष्ट्रपति ट्रंप को चेकर्स से लंदन के स्टैनस्टेड एयरपोर्ट जाना था लेकिन रास्ते में ल्यूटन एयरपोर्ट पर उनके हेलीकॉप्टर मरीन वन को इमरजेंसी में लैंड कराना पड़ा।

हेलीकॉप्टर में आई थी हाइड्रोलिक समस्या
व्हाइट हाउस के अनुसार ट्रंप को स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर ले जा रहे उनके हेलीकॉप्टर में मामूली हाइड्रोलिक समस्या आई थी। हाइड्रोलिक समस्या के चलते ट्रंप के हेलीकॉप्टर को उतारा गया, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। इसके बाद एक वैकल्पिक हेलीकॉप्टर से ट्रंप को स्टैनस्टेड ले जाया गया। वहां से वह एयर फोर्स वन में सवार होकर वाशिंगटन के लिए रवाना हुए।

ट्रंप ने जताया आभार
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह ब्रिटेन की अपनी दूसरी राजकीय यात्रा के दौरान उनके भव्य स्वागत और शानदार आतिथ्य के लिए बेहद आभारी हैं। ट्रंप ने यह टिप्पणी अपनी यात्रा के समापन पर की है। ट्रंप और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसे दोनों पक्षों ने सराहा। दोनों नेताओं ने वैश्विक व्यापार जगत के नेताओं के साथ एक गोलमेज सम्मेलन भी किया। इसमें दोनों नेताओं ने कहा कि इस समझौते से रोजगार में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है। ट्रंप और स्टॉर्मर के बीच निजी बातचीत में जिन विषयों पर चर्चा हुई, उनमें यूक्रेन और गाजा में युद्ध और ब्रिटेन से आयातित स्टील पर अमेरिकी शुल्क दरें शामिल थीं।

अमेरिका और ब्रिटेन संबंधों पर भी बोले ट्रंप
ट्रंप ने चेकर्स में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारे देशों के बीच जो संबंध हैं वैसा दुनिया में कहीं और नहीं है।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन ने “इतिहास में किसी भी अन्य देश की तुलना में पृथ्वी के लिए अधिक अच्छा काम किया है।” इस दौरान स्टॉर्मर ने कहा, “ब्रिटिश और अमेरिकी पुरुष और महिलाएं, कंधे से कंधा मिलाकर, इतिहास का रुख बदल रहे हैं और इसे हमारे मूल्यों, स्वतंत्रता, लोकतंत्र और कानून के शासन की ओर मोड़ रहे हैं।’’

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!