सदन में बोल रहे थे वित्त मंत्री तभी आने लगी अजीब आवाजें, विधायकों ने ऊपर देखा तो चौंक गए, जमकर लगे ठहाके
रायपुर। छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा में शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई। सदन के पहले दिन कई मुद्दों पर विधायकों ने अपने विचार रखे। हालांकि सदन की कार्रवाई के दौरान एक अनोखी घटना घटी। सदन की कार्यवाही के दौरान अचानक बिल्ली की आवाज सुनाई देने लगी। विजन डॉक्यूमेंट 2047 की चर्चा के बीच जैसे ही बिल्ली की आवाज सुनाई दी सभी विधायक हंसने लगे। बिल्ली की आवाज बार-बार आती रही।
सदन में गूंजी अजीब आवाज, विधायक हुए हैरान
वित्त मंत्री ओपी चौधरी जब ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर बोल रहे थे। इसी दौरान सत्ता पक्ष की दीर्घा की तरफ से अचानक अजीब आवाज सुनाई दी। शुरुआत में कई विधायकों को लगा कि किसी का मोबाइल रिंगटोन बज रहा है, लेकिन जब आवाज दोबारा सुनाई दी तो सभी चौंक गए। आवाज सुनते ही मंत्री, विधायक, अधिकारी और यहां तक कि स्पीकर की नजरें भी छत की तरफ दिखाई दी।

तभी छत पर एक बिल्ली दिखाई दी। बिल्ली भटकते हुए विधानसभा के छत पर पहुंच गई थी। वित्त मंत्री का संबोधन जारी रहा और इस दौरान बिल्ली की आवाज बीच-बीच में सुनाई देती रही। इस अनोखे दृश्य को देखकर कृषि मंत्री रामविचार नेताम समेत कई सदस्य मुस्कुरा उठे। कुछ पलों के लिए सदन में ठहाकों और हल्की फुसफुसाहट का माहौल बन गया।
कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाला
बताया जा रहा है कि बिल्ली गलती से विधानसभा परिसर में आ गई थी और रास्ता तलाशते हुए सदन के ऊपर तक पहुंच गई। कुछ ही देर बाद कर्मचारियों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल दिया, जिसके बाद कार्यवाही सामान्य रूप से आगे बढ़ी।
नए विधानसभा भवन में पहला शीतकालीन सत्र
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र रविवार से शुरू हुआ है। नवा रायपुर में बने नए भव्य विधानसभा भवन में यह पहला सत्र है। पहले दिन ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चर्चा हुई, जिसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक दूरदर्शी रोडमैप बताया।
