January 14, 2026

स्कूली बच्चों से रुककर मिले मुख्यमंत्री, स्कूली छात्रों से मिलने मुख्यमंत्री ने क़ाफ़िले को रुकवाया

cm-schooli chatra

उत्साह से भर उठे स्कूली बच्चे

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहजता अनेक मौक़ों पर देखने को मिलती है। आज एक बार भी उनका सहज, सरल स्वभाव देखने को मिला। दरअसल मुख्यमंत्री श्री बघेल आज राजनांदगाँव जिला के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बेलगाँव में भेंट-मुलाक़ात अभियान में पहुँचे हैं। इस दौरान जब मुख्यमंत्री हैलीपैड से कार द्वारा अगले गंतव्य तक पहुँचने के लिए निकले तो हैलीपैड से थोड़ा आगे ही स्कूली बच्चों को देखकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी बड़ी सहजता से काफिले को रुकवाया और उनसे मुलाक़ात की। उन्होंने बच्चों से उनके पढ़ाई को लेकर भी बातचीत की। प्रदेश के मुख्यमंत्री से सहजता से मुलाक़ात होने पर स्कूली बच्चे भी उत्साह से भर उठे।

error: Content is protected !!