January 12, 2026

CG: सड़क हादसे में रायपुर की रहने वाली शिक्षिका की मौत, छुट्टी के बाद साथी शिक्षक के साथ लौट रही थी

SARGUJA

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिलान्तर्गत ग्राम बेलदगी में पुलिया के पास स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। शिक्षिका अपने साथी शिक्षक के साथ स्कूल से लौट रही थी। शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मिडिल स्कूल कुसु में पदस्थ शिक्षिका अंकिता सिंह शुक्रवार शाम स्कूल से छुट्टी होने के बाद साथी शिक्षक हितेश भोई के साथ स्कूटी में सवार होकर लखनपुर लौट रही थी। जैसे ही बेलदगी पुलिया के पास पहुंचे, स्कूटी हादसे का शिकार हो गई और शिक्षिका अंकिता सिंह सड़क पर गिर गई। उसके सिर में गंभीर चोट आई।

हॉस्पिटल में मौत, मॉर्च्युरी में रखवाया गया शव
हादसे के बाद बाकी शिक्षकों की मदद से शिक्षिका अंकिता सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर किया। जहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिक्षिका के शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। अंकिता सिंह मूल रूप से रायपुर जिले की रहने वाली थी। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

हादसे की वजह स्पष्ट नहीं
हादसे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। बताया गया है कि स्कूटी संभवतः बाइक से टकराई, लेकिन शिक्षिका की स्कूटी को कहीं और रख दिया गया है। शिक्षिका पेट्रोल पंप के पास किराए के मकान में रहती थी, वहीं उसका साथी शिक्षक हितेश भोई भी रहता है। उसे मामूली चोटें आई हैं।

साथी शिक्षकों ने बताया कि वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। लखनपुर पुलिस ने बताया कि मामले में साथी शिक्षक के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है। जहां हादसा हुआ, वह सुनसान इलाका है।

error: Content is protected !!