January 23, 2026

CG : 4 स्टार होटल में गेल इंडिया के GM की संदिग्ध मौत, होटल ट्रिनिटी ग्रैंड में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

RGRGR

रायगढ़। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) जिले में रविवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब शहर के 4 स्टार होटल ट्रिनिटी ग्रैंड (Trinity Grand Hotel) के एक कमरे में गेल इंडिया कंपनी (GAIL India) के जनरल मैनेजर तेज कुमार बड़ा (Tej Kumar Bara) मृत पाए गए। वे पिछले कुछ समय से इसी होटल में ठहरे हुए थे और यहीं से कंपनी का कार्य देख रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, तेज कुमार बड़ा बिलासपुर (Bilaspur) के सिविल लाइन इलाके के निवासी थे। शनिवार रात उन्होंने सामान्य रूप से ऑफिस का काम खत्म कर अपने कमरे नंबर 606 में आराम करने चले गए। रविवार सुबह जब वे बाहर नहीं निकले और परिजनों के कॉल का जवाब नहीं दिया, तो चिंता बढ़ गई। इसके बाद परिवार ने होटल मैनेजमेंट से संपर्क कर बात कराने को कहा।

मास्टर की से खोला गया दरवाजा, कमरे में गिरे मिले जीएम
होटल मैनेजर और स्टाफ कमरे के बाहर पहुंचे और कई बार आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद मास्टर की (Master Key) से दरवाजा खोला गया। जैसे ही दरवाजा खुला, अंदर तेज कुमार बड़ा जमीन पर पड़े मिले। होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
पुलिस मौके पर पहुंची और जीएम को जिंदल फोर्टिस अस्पताल (Jindal Fortis Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके से किसी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। शुरुआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक (Heart Attack) से हुई होगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा मौत का कारण
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मर्ग (Merg) कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। होटल स्टाफ और परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं।

गेल इंडिया कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों में इस घटना के बाद शोक की लहर है। कंपनी के साथ-साथ परिजनों ने भी इस घटना को एक अपूरणीय क्षति बताया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!