January 28, 2026

VIDEO : बेमेतरा में बेकाबू हुआ डिफेंडर कार; कई वाहनों और लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन गम्भीर, आक्रोशित लोगों से कराया शहर बंद

BM,MM

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक बेकाबू डिफेंडर कार ने कई वाहनों और लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। लोग मृतक के शव को बेमेतरा पुलिस थाने ले गए और चालक और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

सोमवार को पीड़ितों के समर्थन में नगर बंद का आव्हान किया गया हैं। पुलिस ने आसपास के जिलों से अतिरिक्त बल बुलवाकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी हैं।

बेमेतरा के एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि एक डिफेंडर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह स्पष्ट नहीं है कि लोग क्या मांग कर रहे हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!