May 3, 2024

कवर्धा : अचानक गन्ने की खेतों से उठने लगी आग की लपटे, 8 एकड़ में खड़ी फसल जलकर राख

कवर्धा।  छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिलें में गन्ने की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई।  धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इससे 8 एकड़ का गन्ना जलकर खाक हो गया।  आगजनी के चलते किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया।  आग लगने के कारणों का फ़िलहाल पता नहीं चल सका है। 

 दरअसल पूरी घटना बोड़ला ब्लॉक के पोंडी क्षेत्र की है।  आग पर काबू पाने किसानों ने कड़ी मशक्कत की मगर किसानों ने मिलकर भी गन्ने की खेती को आगजनी से बचा पाने में असफल रहे।  मिली जानकारी के मुताबिक 8 एकड़ जमीन में 8 किसानों ने गन्ने की खेती की थी। 

पीड़ित किसानों ने फसल क्षति के मुआवजे की मांग की है। आगजनी की सुचना के बाद घटनास्थल पर कृषि विभाग सहित जिला प्रशासन के कुछ अफसर पहुंचकर तहकीकात में लगे हैं। 

error: Content is protected !!