January 23, 2026

अजाक थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात

CollageMaker_2

रायगढ़।  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अनुसूचित जाति कल्याण थाने (अजाक) में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आरक्षक का नाम दीपक मिंज बताया जा रहा है. वो जशपुर जिले का रहने वाला है. आत्महत्या के कारणों का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

आरक्षक ने उर्दना बटालियन के पास एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है. आरक्षक के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों से बातचीत और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!