शेयर बाजार रेड जोन में खुला, सेंसेक्स 166 अंक टूटा, निफ्टी 23,377 पर
share_market
मुंबई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 166 अंकों की गिरावट के साथ 76,877.75 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 23,377.15 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, श्रीराम फाइनेंस, डॉ. रेड्डीज लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, सिप्ला बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा स्टील में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
फार्मा को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिसमें आईटी इंडेक्स 2 फीसदी नीचे है.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहे हैं.
बुधवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर के हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 309 अंकों की उछाल के साथ 77,044.65 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.45 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,433.65 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ट्रेंट, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि मारुति सुजुकी, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
सेक्टरों में, आईटी, ऑटो को छोड़कर सभी अन्य सूचकांक हरे रंग में कारोबार किए, जिसमें मीडिया, पीएसयू बैंक, तेल और गैस 1-2 फीसदी ऊपर रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई.
