January 28, 2026

विकास दुबे मुठभेड़ में CBI जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर

supreem court

नई दिल्ली।  विकास दुबे मुठभेड़ मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है।  इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। 

इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास दुबे आज मारा गया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।  इससे पहले विकास को लेकर यूपी एसटीएफ मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लौट रही थी. इसी दौरान उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विकास ने पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां भी चलाई. पुलिस के मुताबिक जबावी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने विकास को मार गिराया. इससे पहले उसे सरेंडर का मौका भी दिया गया। 

error: Content is protected !!