April 29, 2024

भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 26,506 नए पॉजिटिव केस, 475 की मौत

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 26,506 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 475 लोगों की मौत हुई है।  नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद देशभर में कुल मामलों की संख्या 7,93,802 तक पहुंच गई है।  इनमें 21,604 मरने वाले लोग भी शामिल हैं. आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार पूर्वाह्न 8 बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2,76,685 है. इन आंकड़ों के मुताबिक 4,95,512 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

मंत्रालय के अनुसार देश में मौजूदा रिकवरी रेट तनिक सुधार के साथ अब 62.09 फीसदी हो गया है. इसके विपरीत मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.75 प्रतिशत है.  

शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य – महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,30,599) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,26,581), दिल्ली (1,07,051) गुजरात (39,194) और उत्तर प्रदेश (32,362) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 9,667 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,258), गुजरात (2,008), तमिलनाडु (1,765) और उत्तर प्रदेश (862) हैं.

error: Content is protected !!