January 22, 2026

कोरबा में 2 लाख रुपए की घूस लेते शिक्षक गिरफ्तार, ट्रांसफर करने मांगी थी घूस, ACB ने की कार्रवाई

krb

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा से रिश्वत लेने का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया है। आरोपी शिक्षक विनोद कुमार सांडे ने ट्रांसफर करने के एवज में घूस मांगी थी। घूसखोर शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का जिला अध्यक्ष है। इस कार्रवाई को बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) टीम ने अंजाम दिया।

शिक्षक ने ट्रांसफर का झांसा देकर मांगी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक, 9 जुलाई 2025 को प्राथमिक शाला केसला, जिला कोरबा के प्रधान पाठक रामायण पटेल ने एसीबी इकाई बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी उसी स्कूल में शिक्षक पद पर पदस्थ है। शिकायत में पटेल ने बताया कि माध्यमिक शाला बेला, जिला कोरबा में पदक्ष शिक्षक विनोद कुमार सांडे ने पत्नी का ट्रांसफर दूर के स्कूल ओमपुर में होने की संभावना जताई और कहा कि उसका परिचय डीईओ और बीईओ से है। वह ट्रांसफर को रुकवा सकता है, लेकिन इसके लिए 2 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

बिलासपुर ACB ने की कार्रवाई
इसके बाद प्रार्थी रामायण पटेल ने इसकी शिकात बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को की। जिसमें बताया गया कि वह आरोपी शिक्षक विनोद कुमार को रिश्वत लेते पकड़वाना चाहता है। इसके बाद एसीबी ने जांच में शिकायत को सही पाया।

जिस के बाद ट्रैप की योजना बनाकर आरोपी विनोद कुमार को प्रार्थी से 2 लाख रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह पूरी कार्रवाई प्रार्थी रामायण पटेल के निवास कोरबा निहारिका पर हुई। मामले में खास बात यह रही कि आरोपी रिश्वतखोर शिक्षक घूस लेने शिकायतकर्ता के घर ही पहुंच गया।

एसीबी टीम ने आरोपी शिक्षक विनोद कुमार से रिश्वत की रकम जब्त की और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

error: Content is protected !!