January 22, 2026

CG: स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी के सामने लगाई छलांग; ऑन ड्यूटी की आत्महत्या, कर्ज से परेशान थे एसएल ठाकुर

SMMM2323

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गुदुम रेलवे स्टेशन (Gudum Railway Station) से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां के स्टेशन मास्टर एसएल ठाकुर (Station Master S.L. Thakur) ने ड्यूटी के दौरान ही आत्महत्या (Suicide) कर ली। इस खबर से रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया है और स्थानीय प्रशासन भी सकते में है।

मिली जानकारी के मुताबिक, स्टेशन मास्टर एसएल ठाकुर 16 जुलाई की रात 8 बजे से गुदुम स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे। रात करीब 12 बजे उन्होंने अचानक एक मालगाड़ी (Goods Train) के सामने कूदकर जान दे दी। यह हादसा इतना तेज था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मानसिक तनाव और कर्ज से थे परेशान
स्थानीय सूत्रों और उनके सहकर्मियों के अनुसार, एसएल ठाकुर बीते कुछ दिनों से बेहद तनाव (Mental Stress) में थे। वे अक्सर अकेले रहते थे और ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करते थे। कुछ लोगों ने बताया कि वे आर्थिक तंगी और कर्ज (Loan) के बोझ से जूझ रहे थे, जिससे वे लगातार डिप्रेशन (Depression) में चले गए थे।

रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही रायपुर रेल मंडल (Raipur Railway Division) के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत गुदुम रेलवे स्टेशन रवाना हुए। वहां पहुंचकर उन्होंने पूरी स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है।

error: Content is protected !!