May 10, 2024

आरजेडी को झटका : रघुवंश प्रसाद ने पार्टी उपाध्यक्ष पद छोड़ा, 5 एमएलसी जेडीयू में गए

पटना।  राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए मंगलवार का दिन बड़ा ही अमंगलकारी साबित हुआ. पार्टी को एक के बाद दो झटके मिले. सबसे पहले खबर आई पार्टी के पांच एमएलसी जनता दल यूनाइटेड ( जेडीयू) में शामिल हो गए. उसके बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। 


रघुवंश पहले भी पार्टी की कार्यप्रणाली से नाराज चल रहे थे. इस बारे में उन्होंने कई बार खुलकर अपनी बात सामने रखी थी, हालांकि उनके इस्तीफे के बारे में कहा जा रहा है कि रघुवंश पूर्व लोजपा सांसद रामा सिंह को आरजेडी में शामिल किए जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं. फिलहाल वह कोरोना पॉजिटिव हैं और पटना के एम्स में उनका इलाज चल रहा है.


कुछ वक्त पहले ही जेडीयू के एक एमएलसी इकबाल अंसारी आरजेडी में शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि उसी की जवाबी कार्रवाई में जेडीयू ने आरजेडी के पांच एमएलसी को तोड़ दिया है. पार्टी में बड़ी टूट को लेकर पार्टी नेता हैरान हैं, हालांकि इस बारे में राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता कुछ भी कहने से परहेज करते नजर आए. 

error: Content is protected !!