January 22, 2026

बोर्ड परीक्षा में शिक्षक लिख रहे छात्रों की कॉपी, नकल की उत्तम व्यवस्था हैरान कर देगी, शिक्षा अधिकारी का तो क्या कहना

MP NAKAL

टीकमगढ। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में आठवीं बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षकों द्वारा छात्रों की कॉपियां लिखने और ब्लैकबोर्ड पर उत्तर लिखने का मामला सामने आया है। देवरदा गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र में यह घटना हुई। इससे शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को हल्के में लेते हुए कहा कि ऐसे मामले होते रहते हैं।

टीकमगढ़ जिले के देवरदा गांव में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आठवीं बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। यहां शिक्षक न केवल ब्लैकबोर्ड पर उत्तर लिख रहे थे, बल्कि कुछ शिक्षक छात्रों की कॉपियां भी लिखते देखे गए। जब शिक्षकों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे सिर्फ हस्ताक्षर कर रहे हैं। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि शिक्षक खुद ब्लैकबोर्ड पर उत्तर लिख रहे हैं और छात्रों को नकल करवा रहे हैं। यह घटना शिक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान है।

टीचर खुलेआम ब्लैकबोर्ड पर उत्तर लिखते देखे
06 मार्च के दिन संस्कृत का पेपर था और शिक्षक खुलेआम ब्लैकबोर्ड पर उत्तर लिखते देखे गए। कैमरा देखते ही शिक्षकों ने लिखना बंद कर दिया। एक छात्र ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि कॉपी में हम अपने मन से उत्तर नहीं लिखते। शिक्षक ब्लैकबोर्ड पर उत्तर लिख देते हैं। उसी की नकल करके कॉपी में उतार देते हैं। टीकमगढ़ जिला शिक्षा व्यवस्था को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। यह घटना एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है।

शिक्षा अधिकारी का हैरान करने वाला बयान
इस मामले में जब टीकमगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी आई एल आठ्या से बात की गई तो उनका बयान हैरान करने वाला था। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले होते रहते हैं। कोई बड़ा मामला नहीं है। अगर आप बोल रहे हैं तो देख लेंगे। सब मैनेज करके चलना पड़ता है क्योंकि राजनीतिक दबाव भी रहता है हम लोगों के ऊपर। जिला शिक्षा अधिकारी का यह बयान लापरवाही को दर्शाता है। इससे साफ है कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार की कितनी जरूरत है।

error: Content is protected !!