January 14, 2026

बार बालाओं का अश्लील डांस बीजेपी के लिए कला है तो ये उनकी संस्कृति है, छत्तीसगढ़ की नहीं : दीपक बैज

DEEPAK BAIJ

बस्तर/ सूरजपुर/ गरियाबंद। नए साल के आगाज के मौके पर गरियाबंद और सूरजपुर जिले से 2 कथित वीडियो सामने आए थे. वीडियो में बार बालाओं के द्वारा अश्लील डांस किए जाने की बात सामने आई थी. वीडियो में कई लोग भी अश्लील डांस देखते हुए और ठुमके लगाते हुए नजर आए थे.

अब इन वीडियो को लेकर प्रदेश की सियासत गर्माने लगी है. पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस जहां इसे छत्तीसगढ़िया संस्कृति के खिलाफ बता रही है, वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कृषि मंत्री कुछ और कह रहे हैं.

कला में सिर्फ सीताराम-सीताराम का जाप होता है. कला तो विविध क्षेत्रों में होता है. कलाकारों में हर क्षेत्र में कुछ करने की कला जागृत होती है. गर्ल्स भी डांस करती हैं. स्कूलों में भी डांस करते हैं. भजन और प्रवचन के दौरान भी धुन पर लोग नाचते गाते हैं. बुजुर्ग और बच्चे सभी झूमते हैं. कला का क्षेत्र तो इतना विस्तृत है कि क्या कहना. रेस्ट हाउस में क्या हुआ, कैसे हुआ कौन जानता है. किसने कहा था की जाकर फोटो लो. फोटो वीडियो देखने के बाद हम कहेंगे: रामविचार नेताम, कृषि मंत्री, छत्तीसगढ़

एक जिम्मेदार और सरकार के वरिष्ठ मंत्री अगर बार बालाओं के डांस को कला बोल रहे हैं तो हास्यास्पद और दुर्भाग्यजनक है. ये भारतीय जनता पार्टी के लिए कला हो सकती है, ये छत्तीसगढ़ की संस्कृतिक के लिए कला नहीं हो सकती है: दीपक बैज, पीसीसी चीफ, छत्तीसगढ़

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बयान के बाद मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ विपक्ष मोर्चा खोल सकता है. दीपक बैज ने तो यहां तक कहा है कि मंत्री जी का बयान किसी भी तरह से छत्तीसगढ़िया परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों के साथ मैच नहीं खाती है. दीपक बैज ने मंत्री रामविचार नेताम के बयान को दुर्भाग्यजनक भी बताया है.

जानिए किस डांस वीडियो पर मचा सियासी बवाल
छत्तीसगढ़ में डांस वीडियो को लेकर जो सियासी बवाल मचा है उसमें एक वीडियो सूरजपुर औऱ एक वीडियो गरियाबंद का है. सूरजपुर जिले में वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का यह वीडियो 10 जनवरी 2025 को वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद वन विभाग ने एक्शन लिया. 12 जनवरी 2025 को यह कार्रवाई हुई. इस केस में डेप्युटी रेंजर और फॉरेस्टर को सस्पेंड किया गया है. इस वीडियो की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि यह वीडियो एक साल पुराना है.

गरियाबंद में अश्लील डांस पर हुआ एक्शन
इससे पहले गरियाबंद के मैनपुर में 5 से 9 जनवरी 2025 को नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर मैनपुर के एसडीएम तुलसीदास मरकाम मौके पर गए. वह अश्लील डांस रुकवाने की बजाय डांस का आनंद लेने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और गरियाबंद के कलेक्टर ने 11 जनवरी को एसडीएम तुलसीदास मरकाम पर एक्शन लिया. उन्हें गरियाबंद कार्यालय से अटैच किया गया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!