प्रतीकात्मक तस्वीर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मेडिकल शिक्षा जगत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। पंडित जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज (Pt. Jawahar Lal Medical College) के विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष सिन्हा (Dr. Ashish Sinha) के खिलाफ उसी कॉलेज की एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा की शिकायत पर मौदहापारा थाना (Maudhapara Thana) में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

अश्लील हरकतों से लेकर धमकियों तक का आरोप
एफआईआर के मुताबिक, पीड़ित छात्रा ने बताया कि डॉ. आशीष सिन्हा शुरू से ही उस पर बुरी नजर रखते थे। वे क्लास के बाद व्यक्तिगत सवाल पूछकर और गंदी बातें कर उसे परेशान करते थे। छात्रा ने बताया कि 13 जुलाई 2024 को सिन्हा ने फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट (Physiology Department) में उसे अश्लील फोटो दिखाने की कोशिश की और जबरन हाथ पकड़कर पास बैठाने का प्रयास किया।

छोटे कपड़ों में फोटो भेजने की डिमांड
छात्रा के मुताबिक, 26 सितंबर 2024 को रायपुर में एक कैंसर कॉन्फ्रेंस (Cancer Conference) के दौरान डॉ. सिन्हा ने छोटे कपड़ों में फोटो भेजने की डिमांड की। यही नहीं, 2 जनवरी 2025 को कॉलेज के एक विभागीय कार्यक्रम में उन्होंने छात्रा को शारीरिक रूप से छूने की कोशिश की। इसके बाद 10 जनवरी 2025 को भी जबरदस्ती हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की गई।

करियर तबाह करने की धमकी
छात्रा ने पुलिस को बताया कि डॉ. सिन्हा उसे बार-बार धमकी देते थे कि उसकी परीक्षा उनके हाथ में है। अगर उसने किसी से शिकायत की तो उसका करियर खत्म कर देंगे। छात्रा ने कॉल रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप (WhatsApp) के स्क्रीनशॉट पुलिस को सबूत के तौर पर दिए हैं।

मौदहापारा थाना में केस दर्ज
मौदहापारा थाना प्रभारी ने बताया कि डॉ. आशीष सिन्हा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 और 75(2)(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब सबूतों की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी से पूछताछ होगी।

कॉलेज प्रशासन भी सवालों के घेरे में
इस घटना के सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी सवालों के घेरे में है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या कॉलेज प्रबंधन को इस तरह की हरकतों की भनक नहीं थी? फिलहाल कॉलेज प्रबंधन ने इस पर चुप्पी साध रखी है।

पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग
छात्रा के परिजन और कॉलेज के कुछ छात्र संगठन आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि दोषी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, ताकि बाकी छात्राओं में डर न फैले।

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...