CG : एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए CM साय, कहा- यहां निवेश करें, सरकार आपके सहयोग के लिए तत्पर…
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए. ऊर्जा विभाग के इस आयोजन में मुख्यमंत्री ने उद्योग नीति 2023 का जिक्र करते हुए निवेशकों से आप सभी लोग यहां इन्वेस्टमेंट करें. हमारी सरकार आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेगी.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद ही हम लोग बहुत धनी है. यहां सरप्लस बिजली है, यहां भगवान अच्छा वातावरण भी दिया है. आज जो प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत है, उससे हम लोग बहुत बेहतर है. लगातार खपत बढ़ रहा है, कलेक्शन बढ़ेगा, और भी क्षेत्रों में ऊर्जा की खपत बढ़ेगी. उसी दिशा में ये समिट आयोजित है.
उन्होंने कहा कि नई उद्योग नीति 2023 आई है. इसमें बहुत कुछ नई बातें हैं. उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने उद्योगों के लिए प्राथमिकता दी है कि हम रोजगार ज्यादा दें. आज पूरे देश में पावर सेक्टर के उद्योग नीति अधिकारी पधारे हैं. सरकार आप लोगों हर तरह से सहयोग के लिए तत्पर रहेगी.
इस अवसर पर मौजूद मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने 3 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट बढ़ा रहे हैं, जो 6 से 7 साल में होंगे.
पीएम की प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप होंगे. बहुत इन्वेस्टमेंट के पहलू होते हैं. इस क्षेत्र में रोजगार का सृजन होना है. जो इन्वेस्टमेंट आने वाला है, उसके आने के पहले तैयारिया शुरू कर दें. बड़े इन्वेस्टमेंट से क्षेत्रीय विकास होता है, संस्कृति का विकास होता है.
आधी जमीन पर डेवलपमेंट भी करना है, रहना भी है.
इस समिट के दौरान ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के साथ कई महत्वपूर्ण एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. इस मौके पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
तीन लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश
बता दें कि छत्तीसगढ़ में ताप विद्युत संयंत्रों के अलावा सौर ऊर्जा, पीएम कुसुम योजना, पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट, क्रेडा सोलर पहल, पीएम सूर्या योजना के अलावा न्यूक्लियर एनर्जी में 3 लाख 1 हजार 086 करोड़ का निवेश है. सबसे ज्यादा 1 लाख 7 हजार 840 करोड़ का निवेश थर्मल पॉवर में हुआ है. इसके साथ 80 हजार करोड़ का निवेश न्यूक्लियर एनर्जी में प्रस्तावित है.
