CG : एक ही दिन में 67 नक्सलियों का सरेंडर, इनमें कुल 49 माओवादी 2.27 करोड़ के इनामी
बस्तर। सुरक्षाबलों के बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल ऑपरेशन का तगड़ा असर अब दिख रहा है. बीते दो साल में जिस तरीके से बस्तर में फोर्स को नक्सल एनकाउंटर में सफलता मिली है. उससे लाल आतंक अब बैकफुट पर आता दिख रहा है. इसके अलावा नियद नेल्लानार योजना और लोन वर्राटू अभियान का असर भी बस्तर के कई जिलों में दिख रहा है. गुरुवार को बस्तर संभाग के पांच जिलों में 67 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इसमें सबसे बड़ी कामयाबी बीजापुर में मिली है.
किस किस जिले में कितने नक्सलियों ने किया सरेंडर?: गुरुवार को जिस जिले में सबसे ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया है. उनमें बीजापुर में कुल 25 नक्सली हैं. इसके अलावा दंतेवाड़ा में 16 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं. कांकेर में कुल 13 माओवादियों ने लाल आतंक से तौबा किया है. जबकि नारायणपुर के अबूझमाड़ में सक्रिय रहे 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नक्सल प्रभावित सुकमा में भी 5 माोवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है.
बस्तर में एक दिन में 67 नक्सलियों का सरेंडर
कुल पांच जिलों में नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
बीजापुर में 25 नक्सलियों का सरेंडर
दंतेवाड़ा में 16 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
कांकेर में 13 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा
नारायणपुर में एक साथ 8 नक्सलियों का सरेंडर
सुकमा में कुल 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
बीजापुर में 25 माओवादियों का आत्मसमर्पण: बीजापुर में फोर्स के एंटी नक्सल ऑपरेशन को बड़ी सफलता मिली. यहां एसपी ऑफिस में एक साथ 25 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वालों में कुल 1 करोड़ 15 लाख के इनामी कुल 25 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
बीजापुर में नक्सलियों के सरेंडर की बड़ी बातें: बीजापुर में जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. उनमें SZCM (Sub Zonal Committee Member) कैडर के 1 नक्सली, DVCM के 02 नक्सली, कंपनी PPCM के 2 नक्सली, बटालियन एवं कंपनी पार्टी सदस्य के 3 सदस्य और ACM स्तर के 8 माओवादी शामिल हैं. इसके अलावा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य के 2 नक्सली, 4 एलओएस सदस्य, 1 जनताना सरकार अध्यक्ष, 1 मिलिशिया कंपनी सदस्य और एक जनताना सरकार उपाध्यक्ष शामिल है.
बीजापुर में जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. उनमें कई इनामी
रामन्ना ईरपा उर्फ जगदीश उर्फ विकेश, 25 लाख रुपये का इनामी
सुक्कू कलमू उर्फ विनोद कर्मा , 8 लाख रुपये का इनामी
बबलू माडवी उर्फ जग्गू माडवी, 8 लाख रुपये का इनामी
रामे कलमू उर्फ संतूला उर्फ प्रमिला, 8 लाख रुपये का इनामी
कोसी मड़कम पति हुंगा मड़कम, 8 लाख की इनामी
रीना वंजाम, 8 लाख रुपये की इनामी
चम्पा कलमू उर्फ सपना, 5 लाख रुपये की इनामी
हुंगा मडकम उर्फ मैनू , 5 लाख रुपये का इनामी
लक्खे पोडियम उर्फ आषा, 5 लाख की इनामी
पारो सिकोका उर्फ शांति, 5 लाख रुपये की इनामी
दुकारू लेकाम उर्फ डोरा, 5 लाख रुपये का इनामी
जोगी पोडियम, 5 लाख रुपये की इनामी
अर्जुन कारम उर्फ राजेश, 5 लाख रुपये का इनामी
लक्ष्मी सोढी उर्फ सरिना, पांच लाख रुपये की इनामी
सुक्की माडवी उर्फ सनबती, 2 लाख रुपये की इनामी
बसंती हपका उर्फ चिन्नी , 1 लाख रुपये की इनामी
गुड्डू माडवी उर्फ नरेश, 1 लाख रुपये का इनामी
लच्छूराम ओयाम उर्फ गट्टी, 1 लाख रुपये का इनामी
मासे कारम उर्फ लक्ष्मी तेलम, 1 लाख रुपये की इनामी
भीमे ओयाम उर्फ सबिता, 1 लाख रुपये की इनामी
दशरी पोटाम , 1 लाख का इनामी
सुखराम पोयाम उर्फ दब्बल , 1 लाख का इनामी
मंगू हेमला उर्फ मुतो, एक लाख का इनामी
सुकलू डोडी उर्फ नंदा
भीमा ताती उर्फ मुन्ना उर्फ कोसुम
दंतेवाड़ा में 16 नक्सलियों का सरेंडर: दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान का असर नक्सल फ्रंट पर दिखा है. यहां कुल 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों मे 1 माओवादी दंपत्ति भी शामिल है. सरेंडर करने वालों में 17 लाख के कुल 5 नक्सली हैं. दंतेवाड़ा एएसपी ने बताया कि एक नक्सली बीमारी थी इसलिए उसे परेड में पेश नहीं किया गया है. कुल 15 नक्सलियों को पेश किया गया.
दंतेवाड़ा में नक्सलियों का सरेंडर
बुधराम उर्फ लालू कुहराम, कुल 8 लाख रुपये का इनाम
कमली उर्फ मोती पोटावी (38 वर्ष) एसीएम, पूर्वी बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम सदस्य, कुल पांच लाख रुपये का इनाम
पोज्जा मड़काम उर्फ पोदिया (37 वर्ष), नीलावाया आरपीसी सीनएम अध्यक्ष, कुल 2 लाख रुपये का इनाम
आयते उर्फ संगीता सोड़ी (25 वर्ष), किस्टाराम एरिया कमेटी कृषि शाखा पार्टी सदस्य निवासी चिकपाल, कुल 1 लाख रुपये का इनाम
पाण्डे माड़वी (32 वर्ष), कटेकल्याण एरिया कमेटी पार्टी सदस्य/केएएमएस सदस्य तेलम/चिकपाल, कुल 1 लाख रुपये का इनाम
इसके अलावा दंतेवाड़ा में सरेंडर करने वाले अन्य नक्सलियों के नाम इस प्रकार हैं.
बामन पोड़ियाम
छन्नु राम मण्डावी
मंगलू राम मण्डावी
शिवराम वेको
मुरू राम कोर्राम
पिल्लू मण्डावी
सुकलू उर्फ सामनाथ अलामी
बोमड़ा माड़वी
बामन ओयाम
सन्नी उर्फ रीना ओयाम
कांकेर में 13 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा: कांकेर में कुल 13 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया. सभी नक्सलियों पर कुल 62 लाख रुपये का इनाम था. इसमें 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कंपनी कमांडर मंगलू उर्फ रूपेश कोमरा और उत्तर बस्तर डिविजन का कमांडर इन चीफ मैनू नेगी भी शामिल है. मंगलू पर 10 लाख जबकि मैनू पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
कांकेर पुलिस को मिली सफलता : हथियार डालने वाले नक्सलियों में 10लाख का एक, 8 -8 लाख के 4 , 5-5 लाख के 3 और एक एक लाख के 5 नक्सली शामिल हैं. मंगलू और मैनू 20 साल से नक्सल संगठन में सक्रिय थे – आई कल्याण एलिसेला, कांकेर के एसपी
नारायणपुर में 8 माओवादियों ने डाले हथियार: नारायणपुर के अबूझमा़ड़ में सक्रिय 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनके ऊपर कुल 33 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इनमें 4 महिला माओवादी शामिल हैं. सरेंडर करने वालों में माओवादी संगठन के प्लाटून-16 का कमांडर कमलेश और संगठन की मेडिकल यूनिट से जुड़ा डॉक्टर सुखलाल उर्फ मुखेश प्रमुख हैं. नारायणपुर एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि जिन चार महिला नक्सलियों ने सरेंडर किया है. वे महिला माओवादी नक्सलियों की महिला ग्रुप को लीड करती थी.
सुकमा में भी लाल आतंक को लगा झटका: सुकमा में जिन 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सभी हार्डकोर नक्सली हैं. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है. नियद नेल्लानार योजना और पूना मारेगम अभियान से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने हथियार डाले हैं.
सुकमा में सरेंडर करने वाले नक्सलियों की जानकारी: सुकमा में जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. उनमें माओवादी माड़वी कोसा, नक्सली माड़वी कमलेश, नक्सली नुप्पो लखमा, नक्सली माड़वी जोगा और नक्सली माड़वी पोज्जा शामिल है.
