CG : वोटिंग से पहली ही बीजेपी की बल्ले-बल्ले, 20 सीटों पर निर्विरोध जीते उम्मीदवार, कांग्रेस को बड़ा झटका
रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनावों में वोटिंग से पहले ही बीजेपी को बड़ी जीत मिल गई है। कई जिलों में कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के कारण बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं। दरअसल, प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी की अंतिम तारीख 31 जनवरी थी। नाम वापसी की लास्ट डेट में कांग्रेस और कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिससे बीजेपी को सीधा फायदा हुआ है।
173 नगरीय निकाय चुनाव की स्थिति साफ
नाम वापसी की लास्ट तारीख के बाद अब राज्य के 173 नगरीय निकायों में चुनाव की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है कि कहां से कितने उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंग से पहले कांग्रेस का चुनाव समीकरण बिगड़ गया है। टिकट बंटवारे में कलह के बाद कई पार्षदों ने अपना नामांकन वापस ले लिया जिस कारण बीजेपी के उम्मीदवार को जीत मिली है।
यहां बीजेपी के पार्षद वोटिंग से पहले जीते
बिलासपुर, रायगढ़, कटघोरा, दुर्ग, भिलाई समेत कई शहरों में बीजेपी के करीब 20 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। वहीं, नगर पंचायत बसना में डॉ खूशबू अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुन ली गई हैं। इस जगहों पर बीजेपी और कांग्रेस के ही उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं।
धमतरी में कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं
धमतरी नगर निमग में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया है। नामांकन रद्द होने के बाद कांग्रेस ने किसी भी नेता को अपनी पार्टी का सिंबल नहीं दिया है। कांग्रेस ने यहां से विजय गोलछा को उम्मीदवार बनाया था। नामांकन रद्द होने के बाद बीजेपी की राह आसान हो गई है।
क्या है चुनाव के कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा 20 जनवरी को हुई थी। राज्य की 10 नगर निगम सीटों पर एक फेज में ही 11 फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं, रिजल्ट 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे।
