January 22, 2026

CG : संदिग्ध अवस्था में मां-बेटी की मौत; घर में खून से लथपथ मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

RGR

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर के भीतर मां और बेटी की खून से सनी हुई लाश मिली। इस मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह मामला पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्री मंदिर के पास स्थित एक घर का है।

मृतकों की पहचान उर्मिला सिदार 48 वर्ष और पूर्णिमा सिदार 22 वर्ष के रूप में हुई है। परिवार की छोटी बेटी किसी पारिवारिक कार्य से बाहर गई हुई थी, जो सुबह लौटने पर इस वीभत्स दृश्य को देख स्तब्ध रह गई। उसने तत्काल पुसौर थाना पुलिस को सूचना दी।

हत्याकांड से इलाके में दहशत
सूचना मिलते ही रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुसौर थाना पुलिस के साथ-साथ साइबर सेल और डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!