January 14, 2026

CG : 12वीं पास युवक करता था मरीजों का ऑपरेशन, SDM की छापेमारी के बाद हाईटेक अस्पताल सील

BBBRR

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की चरमराती हकीकत एक बार फिर उजागर हुई है। कसडोल विकासखंड के ग्राम कटगी स्थित संस्कार हॉस्पिटल में हुई प्रशासनिक छापेमारी में ऐसे चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जिसने ग्रामीणों और अधिकारियों दोनों को हिलाकर रख दिया।

शिकायतों के बाद सोमवार को SDM रामरतन दुबे और BMO रवि अजगल्ले की संयुक्त टीम ने अस्पताल में दबिश दी, जहां पता चला कि यह ‘हाइटेक’ बताकर चलाया जा रहा अस्पताल पिछले तीन साल से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था।

12वीं पास युवक करता था ऑपरेशन
छापेमारी में जो सबसे खतरनाक खुलासा हुआ, वह यह कि अस्पताल में दुखित राम साहू नाम का सिर्फ 12वीं पास युवक मरीजों का ऑपरेशन करता पाया गया। न योग्य डॉक्टर, न रजिस्टर्ड नर्स, न एनस्थेटिस्ट और न ही बेसिक लाइफ-सेविंग इक्विपमेंट- इन सबके बावजूद अस्पताल में बड़े ऑपरेशन तक किए जा रहे थे। जांच अधिकारियों ने इसे सीधे-सीधे नर्सिंग होम एक्ट का गंभीर उल्लंघन और मरीजों की जान से खिलवाड़ बताया।

गर्भवती महिला की मौत ने उठाए सवाल
पिछले महीने संस्कार हॉस्पिटल (CG Hospital Sealed) में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसी घटना के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने अस्पताल की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई। जांच टीम ने जब अस्पताल की वास्तविक स्थिति देखी, तो वे भी दंग रह गए।

ऑपरेशन थिएटर में जरूरी उपकरण भी नहीं
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ऑपरेशन थिएटर में जरूरी उपकरणों की भारी कमी थी। न कोई क्वालिफाइड मेडिकल टीम थी, न इमरजेंसी सुविधाएं। साफ दिख रहा था कि अस्पताल मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था और गैर-योग्य व्यक्ति से बड़े-बड़े ऑपरेशन करवा रहा था।

SDM ने अस्पताल किया सील
छापेमारी के तुरंत बाद SDM ने पूरे अस्पताल को सील (SDM action) कर दिया। BMO ने इसे “जानलेवा लापरवाही और धोखाधड़ी” बताते हुए कहा कि इस मामले में अब विस्तृत कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। स्थानीय लोगों में भी इस खुलासे के बाद भारी आक्रोश है और वे प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

error: Content is protected !!