June 2, 2024

भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की छुट्टी, ओम माथुर बने छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी

रायपुर| छत्तीसगढ़ में भाजपा लगातार अलग अलग तरह की तरकीब आजमा रही है, एक तरफ जहाँ कुछ दिनों पहले ही भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदला तो वही अब प्रदेश प्रभारी की भी छुट्टी कर दी| बता दें कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं इस मौके पर डी पुरंदेश्वरी भी छत्तीसगढ़ में ही हैं. ऐसे में आलाकमान ने नए प्रदेश प्रभारी के नाम का ऐलान करते हुए ओम माथुर को छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है|

भाजपा ने राज्यों के प्रभारियों की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र के दिग्गज नेता विनोद तावड़े को बिहार का प्रभारी बनाया गया है. छत्तीसगढ़ में ओम माथुर को नियुक्त किया गया है वहीं पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी मंगल पांडेय को दी गई है. मंगल पांडेय बिहार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभारी बनाया गया है|

error: Content is protected !!