प्रोजेक्ट-धड़कन में बच्चों का निशुल्क हृदय जांच : 968 बच्चों की हुई स्क्रीनिंग, बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए है जांच शिविर
रायपुर। जिला प्रशासन बच्चों की सेहत को सबसे ऊपर रखते हुए “प्रोजेक्ट धड़कन” चला रहा है। इस योजना के तहत पूरे जिले में बच्चों के लिए मुफ्त हृदय जांच शिविर लगाए जा रहे हैं।
इसका मकसद बच्चों में जन्म से होने वाली दिल की बीमारियों की समय रहते पहचान करना और उन्हें सही इलाज मुफ्त में उपलब्ध कराना है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और श्री सत्य साई हॉस्पिटल मिलकर इस अभियान को सफल तरीके से चला रहे हैं।
इस अभियान के तहत बुधवार को जिले के अलग-अलग इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इन शिविरों में कुल 968 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। धरसीवां क्षेत्र में अकोली के प्राथमिक और मिडिल स्कूल में 126 बच्चों की जांच हुई।
वहीं अर्बन टीम ने गोगांव के आंगनबाड़ी केंद्र में 131 बच्चों की स्क्रीनिंग की। अभनपुर टीम ने सिवनी स्कूल में 176 बच्चों की जांच की। इसके अलावा अर्बन टीम-2 ने बोरियाखुर्द के आंगनबाड़ी केंद्र में 175 बच्चों की जांच की, जहां कोई भी संदिग्ध मामला नहीं मिला।
आगे भी होता रहेगा बच्चों के लिए उपचार
इसी कड़ी में आरंग टीम-बी ने आंगनबाड़ी केंद्र अकोली खुर्द में 155 बच्चों की जांच की। वहीं अर्बन टीम-ए ने आत्मानंद निवेदिता हायर सेकेंडरी स्कूल में 205 बच्चों की स्क्रीनिंग की। जिला प्रशासन का कहना है कि प्रोजेक्ट धड़कन के जरिए बच्चों की सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है। जिन बच्चों को इलाज की जरूरत होती है, उन्हें आगे विशेषज्ञ डॉक्टरों के पास भेजकर बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।
