January 14, 2026

बलौदाबाजार हिंसा मामले में अमित बघेल गिरफ्तार, गिरफ्तारी को बताया षड़यंत्र, पुलिस बोली हमारे पास पर्याप्त सबूत

BAGHEL AMIT

बलौदाबाजार। कलेक्टोरेट में आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ मामले में बड़ी गिरफ्तारी हुई है.छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमित बघेल को बलौदाबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले कोतवाली पुलिस ने क्रांति सेना के दो बड़े पदाधिकारियों को हिरासत में लिया था,जिनसे पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई थी.अब तक बलौदाबाजार हिंसा मामले में 201 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस
बलौदाबाजार पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर अमित बघेल को रायपुर सेंट्रल जेल से अरेस्ट करके लाई है. इसके बाद अमित बघेल को कोर्ट में पेश किया गया है. आपको बता दें कि बलौदाबाजार कलेक्टोरेट परिसर में आगजनी और हिंसा भड़काने को लेकर अमित बघेल की गिरफ्तारी की गई है.वहीं दूसरी ओर अमित बघेल ने इस गिरफ्तारी को षड़यंत्र करार दिया है.

गिरफ्तारी को लेकर सरकार को बोलना चाहिए. सरकार इस मामले में षडयंत्र कर रही है. डेढ़ साल बाद सरकार को होश आ रहा है कि अमित बघेल इसमें अपराधी है.उस दिन मैं बलौदाबाजार में ही था,एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते मैंने इस आंदोलन का समर्थन किया था.लेकिन ये आगजनी का समर्थन बिल्कुल नहीं था.जो आगजनी हुआ वो कांग्रेस और बीजेपी के षड़यंत्र का हिस्सा है.ये दोनों छत्तीगढ़िया समाज को डूबोने का काम कर रही है.जो भी छत्तीसगढ़िया समाज को डूबोने का काम करेगा वो बचने वाला नही है- अमित बघेल, संस्थापक छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना

डेढ़ साल बाद फिर से पुलिस की कार्रवाई
आपको बता दें कि बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा मामले में पुलिस ने करीब डेढ़ साल बाद एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है. 10 जून 2024 को हुई इस घटना में अब तक 200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.अमित बघेल के गिरफ्तारी के ताजा कार्रवाई के बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है.वहीं इस मामले में अमित बघेल ने कांग्रेस और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अमित बघेल के मुताबिक उनके खिलाफ सरकार षड़यंत्र रच रही है.

साक्ष्य के आधार पर की गई गिरफ्तारी
एसपी भावना गुप्ता ने अमित बघेल की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में हिंसा हुई थी.इस केस में बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया है. आरोपी अमित बघेल को बलौदाबाजार में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में थाना सिटी कोतवाली में पंजीबध्द अपराध क्रमांक 378/2024 के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

बलौदाबाजार हिंसा में अमित बघेल की संलिप्तता के पर्याप्त सबूत : भावना गुप्ता ने कहा कि प्रकरण की विस्तृत जांच, तकनीकी विश्लेषण, फॉरेंसिक साक्ष्य के आधार पर अमित बघेल का प्रकरण में संलिप्तता के पर्याप्त साक्ष्य पाए गए है.पूर्व में भी दिनांक 11.01.2026 को उक्त मामले में संलिप्त छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं जोहार पार्टी से अजय यादव एवं दिनेश कुमार वर्मा उर्फ मंडल को भी गिरफ्तार किया गया था. आगजनी की घटना में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में पहचान कर, गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!