एमसीबी। छत्तीसगढ़ में एक और बीईओ को सस्पेंड कर दिया गया है। अब तक चार बीईओ सस्पेंड हो चुके हैं, जबकि कई बीईओ सस्पेंशन की कतार में हैं। देर शाम एक और बीईओ को निलंबित कर दिया गया। एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ BEO सुरेंद्र जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में गड़बड़ी मामले में ये कार्रवाई की गयी है।

बीईओ मनेंद्रगढ़ सुरेंद्र जायसवाल पर आरोप था कि उन्होंने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में कई गड़बड़िया की थी। माध्यमिक शाला लेदरी में पदस्थ शिक्षिका गुंजन शर्मा की सीनियरिटी 4393 था, जबकि बेबी धृतलहरे की वरिष्ठता 4394 था, लेकिन जाससवाल ने गुंजन शर्मा को अतिशेष बना दिया।

वहीं प्राथमिक शाला चिमटीमार में पदस्थ शिक्षिका संध्या का कार्यभार 12 फरवरी 2011 है, जबकि अर्णिमा जायसवाल का कार्यभार ग्रहण 17 फरवरी 2011 है, लेकिन अर्णिमा जायसवाल को बचाते हुए बीईओ ने संध्या सिंह को अतिशेष कर दिया।

उसी तरह माध्यमिक शाला साल्ही में पदस्थ सूर्यकांत जोशी का विषय गलत बताया गया, और नियम का पालन नहीं किया गया। गड़बड़ी कर बीईओ ने सीनियर को जूनियर और जूनियर को सीनियर बता दिया। कलेक्टर ने कार्रवाई का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा था, जिसके बाद कमिश्नर ने बीईओ को निलंबित करते हुे डीईओ कार्यालय अटैच किया है।

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...