January 27, 2026

आंध्र प्रदेश : कृषि उद्योग में गैस रिसाव, कंपनी महाप्रबंधक की मौत

ap

अमरावती।  आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के नंदीवाला स्थित एसपीवाय कृषि उद्योग में गैस रिसाव होने की कबर मिली है।  घटना में कंपनी के महाप्रबंधक श्रीनिवासराव की मौत हो गई है। 

बता दें, कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित पाइप में यह रिसाव हुआ है.

दरअसल, उद्योग के कर्मचारियों ने कल एक पाइप सुधारा था, उसी वेल्डेड पाइप के फटने से गैस लीक होने की आशंका जताई जा रही है. अग्निशमन कर्मियों ने गैस रिसाव पर नियंत्रण पा लिया है.  

error: Content is protected !!