May 8, 2024

… और जब थाना परिसर में घुसे तीन भालू , पुलिस जवानों में मचा हड़कंप

कांकेर।  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर शहर में भालुओं ने आतंक मचाया हुआ है. भालू लगातार शहर की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं. रविवार देर रात 3 भालू शहर के बीच स्थित थाने परिसर में घुस आए. भालुओं को देख ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने इन्हें खदेड़ा.

भालुओं के रहने तक पूरा थाना परिसर दहशत में था. कांकेर में घने जंगल मौजूद हैं, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जंगल से भालू भटककर रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं. पिछले 10 दिनों से लगातार इलाके में भालुओं को देखा जा रहा है. रिहायशी इलाकों में भालुओं की मौजूदगी से वन विभाग सतर्क है.

छत्तीसगढ़ में जंगल का क्षेत्र काफी बड़ा है. ऐसे में कई जिलों से भालुओं के आतंक की घटनाएं सामने आती हैं. इसके साथ ही वन विभाग को भी लगातार जानकारी दी जाती है. हाल के दिनों में भी कई रहवासी इलाकों में जंगली जानवरों ने दस्तक दी है. इन दिनों खेतों में बुआई का काम जारी है. खेतों में काम करने वाले मजदूर शाम तक वहीं रहते हैं, जिससे उनकी जान पर खतरा बना हुआ है. जानकर बताते हैं कि जंगलों में लगातार हो रहे अतिक्रमण के चलते भालू शहर की ओर रुख कर रहे हैं.

error: Content is protected !!