May 6, 2024

जांजगीर में 6 नए कोरोना पॉजिटिव : ब्रिटेन से लौटे दंपति के संपर्क में आए थे 35 लोग, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में कोरोना के नए स्ट्रेन के अंदेशे को लेकर हड़कंप हैं। ब्रिटेन से आए दंपति के संपर्क में आए 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी पॉजिटिव मरीज एक ही परिवार के है. जिले में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने की आशंका से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सभी पॉजिटिव मरीजों को एम्स रायपुर भेजा गया है जहां स्ट्रेन की जांच कराई जाएगी. बीएमओ विजय श्रीवास्तव ने इस बात की पुष्टि की है. 

ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत में ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स 23 दिसंबर से रद्द कर दी गई थी. जिले में शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक दंपति ब्रिटेन से आए हुए थे, जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था. उनका सैंपल रायपुर एम्स भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. दंपत्ति के संपर्क में आए 32 लोगों का भी सैंपल लिया गया था. जांच में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी को एम्स भेज दिया है जहां से उनके स्ट्रेन की जांच कराई जाएगी.

छत्तीसगढ़ में भी विदेश से लौटे लोगों के लिए सरकार अलर्ट है. प्रदेश में 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच प्रदेश के लगभग 100 से ज्यादा लोग यूके से यात्रा करके लौटे हैं. राजधानी समेत बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, जांजगीर चांपा, कोरबा, गुंडरदेही जैसे इलाकों के लोग हैं. ये सभी दिल्ली के जरिए राजधानी और अन्य शहरों तक पहुंचे हैं.कोविड-19 से अलग है क्योंकि इसमें म्यूटेशन हो गया है, इसका नाम 202012y01 या VUY है. यह वायरस कोविड-19 से ज्यादा तेजी से फैलता है और इसमें 70 फीसदी तक तेजी से संक्रमण फैलाने की क्षमता है. इसीलिए इसमें ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है और जो कोरोना के लिए जरूरी गाइडलाइन है उनका बेहद सख्ती से पालन करना आवश्यक है. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!