January 22, 2026

छत्तीसगढ़ में 16 नए कोरोना पॉजीटिव मिले, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 27

corona_test

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण अब बड़ी ही तेजी से फैलता जा रहा है।  सूबे में अबकी बार बड़ी संख्या में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। कुल 16  नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।  जिसमें बालोद से 7, बलौदाबाजार से 6, कवर्धा से 2, राजिम से 1 और जांजगीर चांपा जिले से 1 नया मरीज मिला है. 

16 नए मरीजों के मिलने की जानकारी रायपुर एम्स ने ट्वीट कर दी. एम्स ने अपने एक और ट्वीट में बताया कि जो 16 मरीज हैं उनमें 14 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं या फिर उनसे संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

error: Content is protected !!