चार्जिंग पर लगे मोबाइल ने ली बच्ची की जान, हुआ जोरदार धमाका, घबरा गया पूरा परिवार
इंदौर। आजकल हर कोई मोबाइल के लत का शिकार है. बच्चे हो या बड़े बिना मोबाइल किसी का दिन नहीं कटता है. ऐसे में ये ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है कि मोबाइल जितना हमारे लिए जरूरी है उतना ही उसके दुष्प्रभाव का हम शिकार बनते हैं. दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी ही खबर सामने आई है जहां फोन को चार्जिंग पर लगाकर बात करने से एक नाबालिक बच्ची की जान चली गई है. धमाका इतना जोरदार था कि उसे कई जगहों पर गंभीर चोटें भी आई थी.
मोबाइल बना काल
दरअसल ये घटना इंदौर के सांवेर तहसील के चंद्रावती थाना क्षेत्र का बताया जा रहा जहां शुक्रवार की शाम को मोबाइल फटने से 14 साल की बच्ची की असामयिक मौत हो गई है. बताया गया कि मृतका फोन को चार्जिंग पर लगाकर बात कर रही थी. इस दौरान फोन हीट होने से बैट्री में विस्फोट हुआ और कुछ ही सैकेंड में एक जोरदार धमाका हुआ जिससे किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई.
मामा के घर आई थी किशोरी
परिवार के तरफ से बताया गया कि उर्वशी नौवीं की छात्र थी जो छुट्टियां बिताने चंद्रावतीगंज में मामा के घर आई हुई थी. शाम को वह कमरे में अकेली थी और फोन को चार्जिंग पर लगाकर बात करने के दौरान अचानक फोन फट गया. उर्वशी के चीखने की आवाज से घर के सभी सदस्य कमरे में पहुंचे जहां उन्होंने उर्वशी को गंभीर हाल में पाया. उर्वशी के कान, चेहरे व जबड़े में गंभीर चोट आई थी. इसके बाद से घरवाले उर्वशी को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से सांवेर के सिविल अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों ने जांच कर उर्वशी को मृत घोषित कर दिया था. इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है.
फोन में दिखे ये लक्षण तो हो जाएं सावधान
फोन में विस्फोट होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से प्रमुख कारण बैटरी के गर्म हो जाने या खराब होने के कारण होता है. ओवरचार्जिंग, अत्यधिक गर्मी, फिजिकल डैमेज, खराब बैटरी या चार्जर इन कारणों की वजह से भी फोन ब्लास्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं. ऐसे में बच्चों को अत्यधिक समय तक फोन देने से बचे और समय-समय पर अपने फोन की जांच कराते रहें.
