January 27, 2026

छत्तीसगढ़ में कोरोना के रिकॉर्ड 701 मरीज मिले, 8 की मौत

corona_1

FILE PHOTO

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है।  आज मिले मरीजों के बाद प्रदेश में अब तक के कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। 

मंगलवार को कोरोना से सबसे अधिक मरीज 701 मरीज सामने आए है, जबकि 8 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों ने देर रात तक और भी वृद्धि सम्भव हैं।  राहत की बात यह है कि इस महामारी से 249 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी हुए है। देखें आज कहाँ कहाँ मरीज मिलें 

error: Content is protected !!