May 20, 2024

दंतेवाड़ा में CRPF के आठ जवान सहित कोरोना के 9 नए मरीज

FILE PHOTO

दंतेवाड़ा।  छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है और अब इसकी चपेट में जवान भी आ रहे हैं।  दंतेवाड़ा जिलेमें शुक्रवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनमें 8 CRPF जवान शामिल हैं।  इसके अलावा 1 मजदूर भी संक्रमित पाया गया है. इसकी पुष्टि कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर नवीन दुल्हानी ने की है। 


जानकारी के मुताबिक क्वॉरेंटाइन सेंटर से 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें CRPF के आठ जवान और एक मजदूर शामिल है. CRPF 195वीं बटालियन के 3 जवान और 231वीं बटालियन के 5 जवान RTPCR रिपोर्ट में पॉजिटिव आई है। 

पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन सभी मरीजों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर करने की तैयारी कर रहा है, जहां कोविड वार्ड में सभी मरीजों का इलाज होगा. बता दें कि, इससे पहले भी अन्य जिले के कई जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कांकेर जिले के करीब 38 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 34 BSF और SSB के 4 जवान शामिल हैं. कांकेर जिले के बांदे, अंतागढ और गुमडीडीही कैम्पों के जवान संक्रमित पाए गए हैं. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!