May 15, 2024

छत्तीसगढ़ में आज 249 नये मरीज मिले : सर्वाधिक 123 संक्रमित रायपुर में, 3 की मौत से मचा हड़कंप…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 249 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 7087 पहुंच गया है। राजधानी रायपुर में आज भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा सौ के पार रहा, अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 123 कोरोना मरीज मिले हैं। अगर प्रदेश के कुल एक्टिव केस को देखें तो 2365 मरीज अभी अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं दिन भर में 116 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। 


राजधानी रायपुर में 123 मरीजों के अलावे दुर्ग से 47 मरीज एक साथ सामने आये हैं। वहीं बिलासपुर में 17, कांकेर से 13, जांजगीर से 12, बस्तर से 11, कोंडागांव से 6, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव व जशपुर से 4-4 मरीज मिल सामने आये हैं। जबकि कवर्धा से 2, कोरबा व नारायणपुर से 1-1 मरीज मिले हैं।


वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अभी 3 मौत की पुष्टि की है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 39 पहुंच गया है। आज हुई तीनों मौत रायपुर के संक्रमितों की हुई है। रामकुंड के 58 वर्षीय मरीज की आंबेडकर अस्पताल में मौत हुई है, वो 22 जुलाई को एडमिट हुआ था।

10 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव एक बच्ची की मौत आज एम्स में हुई। बच्ची कृष्णानगर की रहने वाली थी। वहीं रायपुर के ईदगाह भाठा में 52 वर्षीय एक पुरुष की मौत हुई है। वो 28 जुलाई को एम्स में भर्ती कराये गये थे। 

error: Content is protected !!