January 20, 2026

DSP कल्पना – टंडन विवाद में बड़ा अपडेट : वॉट्सऐप चैट से खुफिया जानकारी लीक करने का गंभीर आरोप, 1400 पेज की रिपोर्ट गृह मंत्रालय पहुंची

DEEPAK KALPNA

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होटल कारोबारी दीपक टंडन और दंतेवाड़ा की डीएसपी कल्पना वर्मा से जुड़े विवाद में बड़ा अपडेट सामने आया है। दोनों पक्षों की शिकायतों पर बनी करीब 1400 पन्नों की जांच रिपोर्ट अब गृह मंत्रालय को भेज दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

30 दिन की जांच के बाद सौंपी गई रिपोर्ट
बता दें, कारोबारी दीपक टंडन द्वारा लगाए गए रिश्वत, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के आरोपों के बाद पुलिस विभाग ने एएसपी तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में जांच टीम बनाई थी। टीम ने 30 दिन की जांच के बाद रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी, जिसे अब गृह मंत्रालय भेजा गया है।

वॉट्सऐप चैट से खुफिया जानकारी लीक करने का दावा
दरअसल, जांच रिपोर्ट में डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन के बीच हुई वॉट्सऐप चैट का जिक्र है। इसमें नक्सल प्रभावित इलाकों, सुरक्षा बलों की तैनाती और ऑपरेशन से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा किए जाने का दावा किया गया है। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की जानकारी लीक होना राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।

कारोबारी ने 2.5 करोड़ की वसूली का आरोप लगाया
दीपक टंडन का DSP पर आरोप है कि 2021 से उन्हें Love Trap में फंसाकर करीब 2.5 करोड़ रुपये की वसूली की गई। इसमें 2 करोड़ कैश, एक लग्जरी कार, 12 लाख की डायमंड रिंग, 5 लाख के सोने के गहने और अन्य महंगे गिफ्ट शामिल हैं।

भाई के नाम पर होटल खोलने के बहाने पैसे लेने का आरोप
जांच में यह भी सामने आया है कि डीएसपी ने अपने भाई के नाम पर होटल खोलने के बहाने कारोबारी से रकम ली। इस पहलू पर अलग से जांच की मांग की जा रही है। रिपोर्ट में बैंक ट्रांजैक्शन, प्रॉपर्टी दस्तावेज और वित्तीय लेन-देन का भी विश्लेषण किया गया है।

DSP ने आरोपों को बताया साजिश
डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को झूठा, बेबुनियाद और साजिश बताया है। उन्होंने कहा है कि वे जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग कर रही हैं और सच्चाई जल्द सामने आएगी।

error: Content is protected !!