मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की ओजी बहू स्मृति ईरानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तुलसी से घर-घर में मशहूर हुई थीं. 9 साल तक चलने वाला यह शो हिंदी टीवी शो इंडस्ट्री के कल्ट क्लासिक्स में से एक था. जब 2008 में यह शो खत्म हुआ तो लगा कि एक युग का अंत हो गया है. लेकिन अब एक दशक बाद फैंस के लिए के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. खबर है कि टीवी एक्ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी के रूप में वापसी कर रही हैं.

सालों से दर्शकों के दिलों में राज करने वाली टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ वापस आ रहा है. अफवाहें थी की एकता कपूर की निर्मित शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय अहम भूमिका में हैं. अमर उपाध्याय ने पहले सीजन में तुलसी के पति मिहिर का किरदार निभाया था.उनकी जोड़ी ने भारतीय सोप ओपेरा में एक बेंचमार्क कायम किया था. वहीं, खबर आई है कि स्मृति ने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के लिए स्मृति ईरानी ने शूटिंग शुरू कर दी है. शो के सेट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की शूटिंग के लिए स्मृति ईरानी को Z+ सिक्योरिटी मुहैया कराया गया है. Z+ सिक्योरिटी 0भारत में सर्वोच्च सुरक्षा स्तरों में से एक है.

प्रोडक्शन के एक सूत्र ने मीडिया को बताया है, ‘शूटिंग कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है. स्मृति ईरानी, एकता कपूर और अमर उपाध्याय के फोन को छोड़कर सेट पर मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन टेप किए जाएंगे. सभी को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने मना है. स्मृति भी जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ शूटिंग कर रही हैं. सेट पर सभी को सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.’

ये सारी व्यवस्था मंत्री स्मृति ईरानी की सुरक्षा और चल रही शूटिंग से किसी भी तरह की जानकारी लीक होने से बचाने के लिए किए जा रहे हैं. बता दें, स्मृति ईरानी की वापसी के संकेत खुद प्रोड्यूसर एकता कपूर ने दिया था. उन्होंने स्मृति ईरानी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा था कि वे एक आगामी प्रोजेक्ट लेकर आ रही हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए वह एक ‘राजनेता’ को लाने जा रही हैं.

पिछले कुछ महीनों से ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन सुर्खियों में छाया हुआ है. फैंस इसकी आधिकारिक घोषणा का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं. अब ऐसा लग रहा है कि आखिरकार कैमरे चालू हो गए हैं और स्मृति ईरानी अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए सेट पर वापस आ गई हैं.

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...