January 22, 2026

CBSE 12 Result 2025 : सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम जारी, 88.39 प्रतिशत छात्र पास, यहां चेक करें रिजल्ट

RESULT

नईदिल्ली। CBSE 12th Result 2025 Declared: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं 88.39 प्रतिशत छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. इसके अलावा cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, and results.cbse.nic.in. पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

सीबीएसई 12वीं बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी
परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से 5 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. 88.39 प्रतिशत छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष के पास प्रतिशत से मामूली अधिक है.

सीबीएसई 12वीं बोर्ड में 88.39 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 88.39 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. हालांकि पिछले साल 87.98 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. इस बार 0.41% परिणाम अधिक है. इस परीक्षा में 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. वहीं 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए.

सीबीएसई 12वीं में विजयवाड़ा रीजन का प्रदर्शन सबसे अच्छा
सीबीएसई 12वीं परीक्षा रिजल्ट 2025 में विजयवाड़ा सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र रहा, जबकि प्रयागराज सबसे नीचे पायदान पर है. विजयवाड़ा में 99.60 प्रतिशत, त्रिवेंद्रम 99.32 प्रतिशत, चेन्नई 93.39 प्रतिशत रिजल्ट रहा.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट

  1. सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
  2. अब होम पेज पर ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद लॉग इन पेज खुल जाएगा
  4. यहां अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.
    5: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  5. अब अपना रिजल्ट चेक करें.
  6. छात्र रिजल्ट की डिजिटल कॉपी यानी पीडीएफ डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं.
error: Content is protected !!