January 29, 2026

शादी के जश्न में छाया मातम : विवाह के दिन दूल्हे ने लगाई फाँसी, बारात जाने से पहले घर से निकलेगा जनाज़ा

Untitled11

धमतरी। खुशियों वाले घर में अचानक से यदि मातम पसर जाए तो बड़ा अजीब सा लगता हैं। विवाह के जश्न वाले घर में उस वक्त मातम पसर गया जब बारात जाने पहले दूल्हा फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। वहीं परिवार के लोग सकते में है और उनका रो रोकर बुरा हाल है। अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर फौरी कार्यवाई करने में लगी हैं। युवक ने आत्महत्या क्यों की फीलहाल कारण अज्ञात है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरा मामला धमतरी जिले के डोड़की गाँव का है। जहाँ एक घर में विवाह समारोह चल रहा था। लोग नाच गाना कर रहे थे। चारों तरफ खुशियाँ फैली थी। लेकिन इसी घर में विवाह की खुशियाँ मातम में बदल गयी। बताया जा रहा आज से शादी शुरु हुई थी और कल बारात जाना था। लेकिन बारात जाने के पहले दूल्हा रोशन बांधे ने अपने घर में बुधवार की सुबह फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना ने पूरे गाँव को झकझोर कर रख दिया है। वहीं मृतक के परिजन सकते में है। इधर अर्जुनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को रक्तदान ग्रुप एंबुलेंस सेवा संस्था द्वारा जिला अस्पताल पीएम के लिये भेज दिया है। वहीं युवक ने अपने शादी वाले दिन ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस पर पुलिस जांच कर रही। बहरहाल घरवालों सहित गाँव में इस घटना को लेकर मातम पसरा हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!