January 22, 2026

उरला बाजार में सब्जी व्यापारी से मारपीट : बाज़ार रहा बंद, पार्षद ने कहा – 112 पुलिस पेट्रोलिंग पॉइंट बनाया जाय

VEDDDD

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला बजार में गत रविवार को रात 11 बजे सब्जी व्यापारी से छिना झपटी कर मारपीट हुआ था। जिसके बाद सब्जी व्यापारी को बेहद गंभीर हालत मे हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। अभी उसका ईलाज चल रहा है। उस मारपीट की घटना के विरोध मे गुरूवार को को सब्जी व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया। साथ ही पुलिस प्रशासन से 112 पुलिस गाड़ी का पॉइंट उरला बाजार चौक को बनाने की मांग भी की गई है। पार्षद बेदराम साहू ने कहा बहुत लम्बे समय से उरला बजार को 112 पुलिस पेट्रोलिंग का पॉइंट बना दिया जाए इसलि मांग की जा रही हैं ताकि लगातार यहां पर पुलिस की तैनाती रहेगी तो छुटपुट होने वाले अपराध में लगाम लग सकता है

बता दे कि राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 05 उरला का बाजार हैं। जहाँ साप्ताहिक बाजार 02 दिन गुरुवार व रविवार को लगता है जिसमें हर बाजार में सब्जी वाले के साथ मारपीट छिना झपटी या किसी मजदूर के साथ जो सब्जी लेने आते हैं उसके साथ भी मारपीट छिना झपटी जैसे अपराधीक घटनाएं लगातार घटित हो रहा है। जिसकी दर्जनों बार शिकायत भी की गई हैं। जिसमें पुलिस द्वारा द्वारा समय-समय पर कार्रवाई भी किया गया हैं, लेकिन बीते रविवार बाजार में जो घटना घटित हुआ है जिसमें जानलेवा हमला सब्जी बेचने वाला के ऊपर हुआ है। जिससे समस्त सब्जी व्यापारी दहशत में है। भय का वातावरण निर्मित हो चुका है। उरला बाजार में अब कोई भी सब्जी व्यापारी दुकान नहीं लगाना चाहता है धीरे-धीरे उरला बाजार का अस्तित्व खतरे मे है। उरला बजार के प्रति आम नागरिक रहवासीओ मे बहुत ही भय का वातावरण निर्मित हो चुका है।

इसके तत्तकालिक समाधान के लिए पार्षद बेदराम साहू ने कहा कि बहुत लम्बे समय से मांग की जा रही है कि उरला बजार को 112 पुलिस पेट्रोलिंग का पॉइंट बना दिया जाए ताकि लगातार यहां पर पुलिस की तैनाती रहेगी। इससे अपराध में लगाम लग सकता है, इस बात पर सभी व्यापारी अपनी सहमती दिए। इसके बाद अगले रविवार से पुनः सब्जी व्यापारियों के द्वारा बाजार लगाये जाने की बात पर सहमति बन पाई। इस मौके पर वार्ड पार्षद व वार्ड क्र. 01 पार्षद प्रतिनिधि पिकेश्वर बन्दे व सैकड़ो सब्जी व्यापारी उपस्थित रहे ,

error: Content is protected !!