CG : उरला में दर्दनाक हादसा; नो एंट्री में घुसा भारी वाहन, मज़दूर को रौंदा, मौके पर ही मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे उरला औद्योगिक क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे की खबर हैं। हादसे में एक मजदुर की जान चली गई। इसके बाद रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और मुख्य मार्ग पर ही वे मृतक की लाश रख कर धरने पर बैठ गए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर आक्रोशित लोगों को तहसीलदार और वाहन मालिक ने समझाया और तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की तब वे सड़क से हटे।

पार्षद व मजदूर नेता बेदराम साहू ने बताया कि उरला बस्ती के भीतर से नए रिंग रोड तक सुबह 06:00 से रात 10 बजे तक भारी वाहन निषेध हैं। इसके बावजूद यातायात पुलिस की लापरवाही और मिलीभगत से रोजाना भारी वाहन नो एंट्री में प्रवेश कर जाते हैं। गुरूवार को भी वही हुआ, भ्रष्टाचार और यातायात सिपाही की सांठगांठ से भारी वाहन प्रवेश कर एक मजदूर को बेदर्दी से रौंद डाला। मजदुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद आसपास के लोगों ने मोर्चा खोल दिया और चौक में तैनात यातायात सिपाही पर कार्यवाई और मृतक को मुआवज़े की मांग को लेकर सड़क पर उत्तर गए।

मौके पर तहसीलदार ने पहुंचकर धरनारत लोगों को समझाया और मृतक को आर्थिक सहायता मुहैय्या कराया। उस समय पर उपस्थित यातायात पुलिस कर्मी पर कार्यवाई के आश्वासन के बाद चक्का जाम हटा। जिसमे प्रमुख रूप से ग्राम बोरसी सरपंच, मण्डल अध्यक्ष भागीरथी यादव, पूर्व पार्षद कमलेश धनगर, पार्षद ज्ञानेश्वरी मिर्झा, पार्षद पुत्र पिंकेश्वर बंधे, सभापति कृपा राम निषाद,भाजपा युवा नेता जितेंद्र यादव,नेतराम सेन , पार्षद व मजदूर नेता बेदराम साहू व बड़ी संख्या मे नगरवासी शामिल हुए।
