January 15, 2026

CG : निशाने पर शिक्षक और अधिकारी!, डेटा लीक होने से मचा हड़कंप, पलभर में खाता हो रहा खाली, पैटर्न जानकर उड़ जाएंगे होश

SHIKSHAK DETA

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शिक्षकों का निजी डाटा लीक होने से साइबर ठगों का निशाना बन रहे हैं। दो से अधिक शिक्षक साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव भी साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं।

शिक्षकों का डेटा लीक
उन्होंने बताया कि ठग कभी किसी टीचर का रूप लेकर तो कभी अन्य अधिकारियों का झांसा देकर फोन कर रहे हैं। ठगों के पास शिक्षकों का पूरा डाटा है उनकी पोस्टिंग, पहले का स्थान, नाम आदि जिसका इस्तेमाल वे लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्हें पहले जशपुर जिले में पदस्थ रहते हुए भी साइबर अपराधियों द्वारा फोन किया गया था, जिसमें उन्होंने जशपुर के टीआई का रूप दिखाकर उन्हें ठगने की कोशिश की गई।

निशाने पर टीचर्स और अधिकारी
उन्होंने समय रहते ठग को पहचानकर ब्लॉक कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान कॉल या संदेश में नहीं फँसना चाहिए। फिलहाल यह जांच जारी है कि शिक्षकों का डाटा कहां से लीक हुआ और क्या अपराधियों ने कोई नया तरीका अपनाया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!