CG : चंद्रखुरी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध मौत, रनिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत
रायपुर। चन्द्रखुरी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध मौत हुई है. प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर का नाम राजेश कोसरिया है. वह महासमुंद के पिथौरा का निवासी है.

यह मंदिर हसौद थाना इलाके का मामला है. ट्रेनिंग के दौरान फिजिकल ऐक्टिविटी करते वक्त मैदान में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध मौत हुई है. बताया जा रहा है कि दो दिन बाद ही CM से नियुक्ति पत्र मिलने वाला था.
परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
वहीं मृतक राजेश कोसरिया के परिजनों ने ट्रेनिंग एकेडमी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राजेश को देर से अस्पताल पहुंचाया. मृतक SI अभ्यर्थी ने रामकृष्ण केयर अस्पताल में दम तोड़ा. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
