दोस्तों के साथ सेल्फी, घर वालों के साथ वीडियो कॉल और फिर कसरत, तीन जेल में बंद कैदी का दिखा भौकाल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थिति सेंट्रल जेल का एक वीडियो सामने आया है। यहां जेल में बंद एक आरोपी अपने परिवार वालों से वीडियो कॉल में बात कर रहा है। वहीं, वह एक्सरसाइज करने का वीडियो बनवा रहा है तो जेल में बंद अन्य कैदियों के साथ सेल्फी ले रहा है। यह वीडियो सामने आने का बाद जेल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपी के खिलाफ NDPS धराएं लगाई गई हैं। वह बीते तीन महीने से सोशल मीडिया में एक्टिव है।
बैरक नंबर 15 में कैद NDPS का एक आरोपी अपने परिवार वालों से मोबाइल के जरिए वीडियो कॉल पर बात करता है। बताया जा रहा है आरोपी का नाम मोहम्मद रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ है। उसने अपना रुतबा दिखाने के लिए जेल में इस तरह का वीडियो बनाया है। हालांकि इन सबसे बीच जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि कैदी के पास जेल के अंदर स्मार्ट फोन कहा से आया।
तीन महीने से जेल में बंद
आरोपी तीन महीने से जेल में बंद है। उसका जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है उसमें वह जेल के अंदर कसरत करते हुए दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही वह अपने फैमिली मेंबर से वीडियो कॉल में बात कर रहा है। उसने अपने साथ जेल में बंद अपने कैदियों के साथ सेल्फी भी क्लिक की है। तीन महीने से जेल में बंद होने के बाद भी वह सोशल मीडिया पर एक्टिव है। लगातार फोटो और वीडियो अपलोड कर रहा है।
हालांकि इस मामले में पुलिस और जेल प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत गिरफ्तार किया गया था। उसे जुलाई 2025 में टिकरापारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है।
पहले भी वायरल हो चुके हैं फोटो शूट
रायपुर सेंट्रल जेल में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जेल के अंदर फोटो और वीडियो बनाने का मामला सामने आ चुका है। जब गैंगस्टर अमन साव का फोटोशूट जेल के अंदर से वायरल हुआ था। उस समय भी जेल प्रशासन पर मिलीभगत और सुरक्षा चूक के आरोप लगे थे।
