May 3, 2024

रायपुर में ‘दबा बल्लु’ के हूटिंग से मचा बवाल; उधर आरंग में टोका तो हो गई युवक की पिटाई, FIR दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ‘दबा बल्लु’ शब्द को लेकर जगह जगह आये दिन मारपीट और माहौल ख़राब होने लगा हैं। राजधानी रायपुर में ही आज खमतराई में खासा बवाल हो गया। जब एक यात्री बस के सवारियों ने ऑटो में जा रही महिला को छींटाकसी करते हुए वहीँ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया। इसके बाद ओव्हर ब्रिज के बाद खमतराई बाजार के पास लोगों ने बस रोक लिया। आधे घंटे तक सड़क पर जाम लग गया। बस में सवार युवकों से हाथापाई भी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। दूसरी तरफ राजधानी के ही आरंग इलाके में  एक युवक को ‘दबा बल्लु’ शब्द के चक्कर में पीट दिया गया। इंटरनेट पर वायरल हुआ ये शब्द अब हर मुहल्ले और पान ठेलों तक पहुंच चुका है। एक छत्तीसगढ़ी गाने की पंच लाइन ये शब्द लोगों के बीच झगड़े भी करवा रहा है। ऐसे ही झगड़े का शिकार बनरसी गांव का रहने वाला वेदप्रकाश नाम का युवक हो गया। इसने पुलिस से शिकायत की है कि दबा बल्लू कहने से रोकने पर गांव के कुछ लड़कों ने इसके साथ मारपीट की है। आरंग थाने में इस मामले में FIR दर्ज की गई है।

वेदप्रकाश ने बताया कि हमारे गांव में दो दिन पहले मेला लगा था। मैं यहीं गया हुआ था। गांव का रहने वाला अजय निषाद मुझे देखकर दबा बल्लू कह रहा था, गालियां दे रहा था। मैंने ऐसा करने से उसे मना किया तो मेरे साथ झगड़ने लगा। उसने फौरन अपने दोस्त यशवंत साहू, लिलेश्वर साहू, डागेश्वर साहू और शैलेश साहू को बुला लिया। सभी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट। मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है। मेरी नाक, गर्दन, सिर पर चोटें आई हैं। मुक्के और लातों से पीटा गया पीठ में भी अंदरूनी चोटें आई हैं।

बता दें की रायपुर के बीरगांव स्थित राजश्री स्टूडियो में इस गाने का तैयार किया गया है। नवा रायपुर और पुराने शहर के आसपास इसे शूट किया गया। पिछले साल नवंबर के महीने में इस गाने को यूट्यूब पर अपलोड किया गया। कुछ ही दिनों में ये गाना इस कदर फेमस हुआ कि अब हर जुबां पर दबा बल्लु शब्द सुनाई देता है। इस गाने को अब तक 15 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम भी वायरल हैं।

इतना ही नहीं बच्चे-बच्चे की जुबा पर चढ़े गीत दबा बल्लु से अब लोग एक दूसरे को छेड़ रहे हैं। मजाक कर रहे हैं। मामला इस कदर बिगड़ चुका है, कि इसे अब द्विअर्थी शब्द के तौर पर फूहड़ता के साथ इस्तेमाल किया जाने लगा है। हाल ही में रायपुर के कांदुल इलाके के सरपंच ने एक लेटर जारी किया था। उसमें लिखा गया था कि अगर गांव में कार्यक्रम के दौरान कोई दबा बल्लु कहेगा तो उसे 5 हजार रुपए का जुर्माना भी चुकाना होगा। हालांकि, इस गाने के निर्माताओं का कहना है कि रायपुर में आम बोलचाल में गाड़ी तेज चलाओ कहने के लिए लोग चला दबा…, ऐसा कहते हैं। गाने में भी पिक्चाराइजेशन कुछ ऐसे ही किया गया है। बहरहाल विवाद लगातार होने लगे हैं ऐसे में अभी मेला मड़ई के दौर में यह शब्द पुलिस के लिए भी परेशानी खड़ा कर रखा हैं। 

error: Content is protected !!